Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरों पर नहीं लग सकेंगे मोबाइल टावर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2012 09:53 PM (IST)

    नई दिल्ली। [जागरण ब्यूरो]। मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों को अब इस बात का खयाल रखना होगा कि उनके टावर के आसपास कोई मकान न हो। मोबाइल कंपनियों को भी ज्यादा विकिरण पैदा करने वाले हैंडसेट का निर्माण बंद करना होगा। केंद्र सरकार ने मोबाइल टावरों से प्रसारित होने वाले विकिरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके असर के मद्देनजर शुक्रवार

    Hero Image

    नई दिल्ली। [जागरण ब्यूरो]। मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों को अब इस बात का खयाल रखना होगा कि उनके टावर के आसपास कोई मकान न हो। मोबाइल कंपनियों को भी ज्यादा विकिरण पैदा करने वाले हैंडसेट का निर्माण बंद करना होगा। केंद्र सरकार ने मोबाइल टावरों से प्रसारित होने वाले विकिरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके असर के मद्देनजर शुक्रवार को कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए। शनिवार से ही लागू होने वाले इन दिशा-निर्देशों का असर मोबाइल नेटवर्क पर भी पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचार, सूचना व प्रौद्योगिक मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि तकनीक को आगे बढ़ाने का मतलब यह नहीं है कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनियों को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि मोबाइल टावरों से होने वाले विकिरण में 90 फीसद तक कमी आ सके। इनकी निगरानी टेलीकॉम इन्फोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनीटरिंग [टीईआरएम] संस्था करेगी। नीतियों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ भारी आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। दिशा-निर्देश के मुताबिक ज्यादा विकिरण करने वाले मोबाइल हैंडसेटों का निर्माण 31 अगस्त, 2013 तक बंद करने की बात कही गई है। कंपनियों को हैंडसेटों से होने वाले विकिरण की जानकारी प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा गया है।

    नए दिशा-निर्देश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि टावरों पर लगे एंटीना के सामने कोई घर नहीं होना चाहिए। अगर छत के ऊपर टावर लगाया गया है तो उसमें एक से ज्यादा एंटीना नहीं होने चाहिए। दो एंटीना वाले टावरों से निकटतम मकान की दूरी 35 मीटर तय की गई है। अगर 12 एंटीना वाला टावर है तो उससे 75 मीटर की दूरी पर ही मकान होने की बात कही गई है। सिब्बल से जब यह पूछा गया कि क्या मौजूदा मोबाइल टावरों को हटा लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशोंका पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी टेलीकॉम कंपनियों की है।

    विकिरण पर सरकार के इन नियमों का असर मोबाइल नेटवर्किग और मोबाइल सेवा पर भी होगा। शहरों और महानगरों में ज्यादातर टावर घनी बस्तियों में हैं। अगर उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया तो इससे कॉल ड्रॉपिंग जैसी समस्या बढ़ सकती है।

    रेडिएशन से बचने के लिए यह करें

    1. मोबाइल हैंडसेट जहां तक संभव हो शरीर से दूर रखें

    2. हैंडसेट सिर के साथ दबाकर न करें इस्तेमाल, मोबाइल पर लंबी बात न करें

    3. स्पीकर मोड पर बात करें, फोन को ऑन कर जेब में न रखें

    4. कॉल कनेक्ट होने के बाद ही मोबाइल सेट को कान से लगाएं

    5. जहां तक संभव हो बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, बच्चों पर ज्यादा दुष्प्रभाव

    6. हैंडसेट खरीदते वक्त उसके रेडिएशन की जानकारी अंवश्य लें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर